शिष्य बनने की योग्यताएँ
जैसे गुरु के गुण बताए जाते हैं, वैसे ही शिष्य की भी कुछ योग्यताएँ होती हैं।
नयी व पुरानी दिलकश कहानियां, रोचक कविताएं और चुलबुले चुटकुलों का अनमोल खजाना
शिष्य बनने की योग्यताएँ
जैसे गुरु के गुण बताए जाते हैं, वैसे ही शिष्य की भी कुछ योग्यताएँ होती हैं।
गुरु केवल पढ़ाने वाला नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला प्रकाशस्तंभ होता है।
एक सच्चे गुरु में कुछ विशेष गुण होने चाहिए—
संक्षेप में –
👉 गुरु वही है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, शिष्य को केवल विद्वान ही नहीं बल्कि उत्तम इंसान बनाए।
आज हम आजाद भारत देश के नागरिक तो हैं लेकिन हमारे देश को आजादी कैसे मिली है इसके बारे में सभी भारतीयों को जानना बहुत जरूरी है । हमारे देश को मुगलों और अंग्रेजों ने अपनी हुकूमत की जंजीरों में सदीयो तक जकड़े रखा था । मुगलों और अंग्रेजों की हुकूमती जंजीरों को भारतीयों ने अपना रक्त को बहा कर भारत को मुगलों और अंग्रेजों की हुकूमती जंजीरों को तोड कर भारत को आजादी दिलाई थी । तभी तो आज हम सभी आजादी के मजे ले रहे है ।
आजादी को पाने के लिए किसी विशेष राज्य का योगदान नहीं रहा वल्कि सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक राज्य के नागरिकों ने अपना रक्त बहाया है और अपना बलिदान दिया है । बहादुर शाह ज़फ़र, हो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, विपीन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, सुभाष चन्द्र बोस तथा और न जाने कितने भारतीयों ने अपना जीवन, भारत को आजादी दिलाने में बलिदान कर दिया है । भारत को आजादी दिलाने में हिंदुओं, मुस्लिमों और सिखों ने अपना रक्त बहाया है अतः हमें सभी शहीदों को नमन करना चाहिए ।
धरती पर जब भौज बढ़ा तो,
पड़ी सोच में पूरी ब्रम्हाई ।
फिर एक युक्ति बुझी ब्रम्ह को,
तो चीन अबतारे करोना महामारी ।।
भ्रष्ट हुए जब मालिक घर के,
और जब चोर हुई लूगाई !
डाकू हुए जब चौकीदार तो,
आम जनता फिरे मारी घबराई ।।
धरती पर जब भौज बढ़ा तो...........
करे आदमी कितना जुल्म भी,
इक दिन हुई सच की सुनवाई ।
आदमी हुआ, बन्द कमरे में ,
और बन्द हुए गली बजार हलवाई ।
धरती पर जब भौज बढ़ा तो...........
गाड़ी मोटर सभी बन्द हुई जब,
और सभी फैक्ट्री में तालाबंदी छाई ।
खत्म हुआ अब प्रदुषण सारा,
चारों तरफ प्रकृति खुशी से हर्षाई ।।
धरती पर जब भौज बढ़ा तो...........
.........***..........
शिष्य बनने की योग्यताएँ जैसे गुरु के गुण बताए जाते हैं, वैसे ही शिष्य की भी कुछ योग्यताएँ होती हैं। एक सच्चे शिष्य के बिना गु...