श्री गुरु गणेश वंदना
आज मैं अपने ब्लॉग का श्री गणेश करने जा रहा हूं । मैंने अपने बड़े-बजूर्गो से सुना और धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि अगर कोई भी शुभ कार्य का शुभारंभ करना हो तो श्री गुरु व गणेश वंदना के साथ अपने माता-पिता व बड़े-बजूर्गो का आशीर्वाद प्राप्त करें तो जिस कार्य शुभारंभ करने जा रहे हैं वह कार्य सदैव, बिना किसी वाधा के सफल होते हैं ।
मैं अपने स्वच्छ ह्रदय से अपने दोनों हाथ जोड़ कर अपने श्री गुरु व गणेश जी के चरणों में प्रणाम करता हूं । मैं अपने माता-पिता के चरणों में प्रणाम करता हूं । मैं हिन्दू धर्म के ग्रंथों में वर्णित सभी दैवीय शक्तियों के चरणों में प्रणाम करता हूं । सिख धर्म के दसों गुरु साहिबान के चरणों में प्रणाम करता हूं । सभी पीर पैगम्बरो॑ के चरणों में प्रणाम करता हूं ।
मैं प्रार्थना करता हूं कि आप सभी, मुझे साफ़ व स्वच्छ लेखन लिखने का बल व बुद्धि प्रदान करने की कृपा करें ।
-------- जय बजरंग बली की --------
Nice
ReplyDeleteok ayushmaanbhab
ReplyDelete